Wednesday, April 9 2025

Header Ads

यदि आप शादीशुदा हैं तो रात को सोने से पहले रखें इन बातों का ध्यान


कई बार ऐसा होता है कि शादी के कुछ समय बाद  सब कुछ नॉर्मल रहता है लेकिन अचानक से कुछ ऐसी उलझने आ जाती हैं जिससे शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है। कई बार अापके सोने की आदतों के चलते भी पति-पत्नी के बीच तलाक जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। आइए जानते है इन अादतों के बारे में।

कई बार एेसा होता है कि अपने मायके के अनुसार लड़की के सोने की अादतें अलग होती है जिससे पति को थोड़ी मुश्किल अाती है । कोशिश करें दोनों इस अादत को सुधारने की क्योंकि इससे अापके रिश्ते में तनाव पैदा हो सकता है।

जरुरी नहीं कि पति रोमांटिक मूड में हो तो पत्नी का मूड भी वैसा हो लेकिन इस बात का ध्यान जरुर रखें कि अाप अपने मोबाइल  फोन पर चैटिंग करती रहें अौर पति नाराज हो जाए। कई बार अाप टी.वी.सीरियल देखती है जिससे अापका पति अौर नाराज हो जाता है इसलिए बेडरुम में टीवी रखने से बचें। हो सके तो एक म्यूजिक प्लेयर रख लें ताकि रात को धीमे संगीत का मजा ले सकें।

कोशिश करें काम करने वाली मेड, ऑफिस की पॉलिटिक्स, रिश्तेदारों की बुराई पति के सामने न करें। इस समय   आप दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए बिताएं। प्यार भरी बातें आपके रिश्ते को मजबूती देने का काम करेंगी।

एक-दूसरे पर पूरा ध्यान दें. आपकी छोटी-छोटी तारीफ भी आपके पार्टनर के लिए बहुत अहम है। कोशिश कीजिए कि सोने से पहले आप उसे ये एहसास करा सकें कि वो आपके लिए कितना स्पेशल है। ऐसा महीने में एक बार नहीं हर रोज करें।

गुडनाइट किस देना न भूलें। ये छोटी-छोटी कोशिशें माहौल को तो सकारात्मक बनाएंगी ही साथ ही आप दोनों के बीच के संबंध को भी मजबूती देंगी।

No comments:

Powered by Blogger.