इन 7 संकेतों से पता करें बॉयफ्रेंड निभाएगा साथ या नहीं
हर लड़की का यह यह सपना होता है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे काफी प्यार करें और एक दिन उसके घरवालों के सामने उसका हाथ मांगने के लिए आए और उसके साथ खुशी-खुशी अपना संसार बिताए लेकिन अगर आप यह जानना चाहते है कि वह आपके लिए सीरियस है या फिर सिर्फ प्यार करने का नाटक कर रहा है। वो आपसे सचमुच शादी करना चाहता है या फिर उसके मन में कोई और बात चल रही है। जानने के लिए पढ़े यह आर्टिकल। इन 7 संकेतों से आप इस बात को जान सकती हैं कि आपका पार्टनर आपके लिए सीरियस भी है या फिर झुठा- झुठा प्यार दिखा रहा है।
आपके साथ आने वाला कल प्लान नहीं करता
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे आने वाले कल के बारे में कोई बात नहीं करता हैं, इसका मतलब यह है कि वह चाहता ही नहीं है कि वह आपके साथ शादी करें।
आपको डेट पर लेकर नहीं जाता
अगर आपके बॉयफ्रेंड का स्वभाव बदल रहा है, जैसे कि पहले जब वह आपको किसी पब या रेस्त्रां लेकर जाता था, लेकिन कुछ समय से वह आपके ऊपर पैसा खर्च करने से बच रहा हैं तो समझ लीजिए कि उनका दिल आप पर नहीं लगता और वह आप पर अब पैसा नहीं खर्च करना चाहते।
कमिटमेंट फोबिया
अगर आपके बॉयफ्रेंड के अंदर कमिटमेंट फोबिया है, यानी कि वह आपको शादी से जुड़ा किसी भी तरह का कमिटमेंट नहीं करना चाहता, तो ऐसे में आप अभी से सावधान हो जाएं।
किसी बात में आपकी सलाह नहीं लेता
अगर आपका बॉयफ्रेंड किसी भी बात पर आपकी राय नहीं लेता और सारे फैसले खुद करता है तो समझ लीजिए कि वह आपके साथ किसी तरह का फ्यूचर नहीं सोचते हैं।
आपकी पसंदीदा चीजें खरीद कर ना लाना
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको फूल और चॉकलेट से ज्यादा कुछ गिफ्ट नहीं करता तो ऐसे में आप समझ लीजिए कि आपका रिश्ता खतरे में है।
फेसबुक पर आपके साथ रिश्ता जाहिर नहीं करता
फेसबुक आजकल एक ऐसा प्लाटफॉर्म बन गया है, जहां पर लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे में अगर आपके बॉयफ्रेंड आपके साथ फोटो नहीं डालता और प्यार भरे पोस्ट आपके लिए नहीं करता तो समझ ले कि खतरे में है आपका रिश्ता।
आपको अपने परिवारवालों या दोस्तों से ना मिलवाना
यह रिलेशनशिप की सच्चाई जानने का बड़ा संकेत है। अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको अपने दोस्तों और परिवार वालों से नहीं मिलवाता है। इसके अलावा अगर वह अपने परिवार वालों से मिलवाने में भी काफी बहाने बना रहा है तो ऐसे में आप समझ जाएं कि उनका आपसे शादी करने का कोई विचार नहीं है।
No comments: