Header Ads

ऐसे करे अपने रिश्तें की परख


कई बार हम किसी के साथ जीवनभर साथ निभाने का फैसला तो कर लेते है लेकिन वह रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नहीं पाता है. इसलिए इन रिश्तों की परख करना बहुत जरूरी होता है. तो आइये जाने आप अपने रिश्तें को कैसे टेस्ट कर सकती है.

1. अगर आपको इस रिश्ते में कुछ भी कहने या करने के लिए दो बार सोचना पड़ रहा है तो समझ लीजिए कि ये रिश्ता आपके लिए सही है. जिस रिश्ते में इतनी आजादी न हो कि आप अपनी बात स्पष्ट तरीके से रख पाएं, उस रिश्ते से अलग हो जाना ही बेहतर होगा.

2. अगर आप अपने पार्टनर को भरपूर स्पेस दे रही हैं और वो भी आपको हर बात के लिए रोकता-टोकता नहीं है तो ये एक कामयाब रिश्ते की पहचान है. किसी भी रिश्ते में जरूरत से ज्यादा रोक-टोक और स्पेस न देना उस रिश्ते के लिए ही खतरनाक साबित हो सकता है.

3. हर रिश्ते में कुछ बातों पर मतभेद होना सामान्य है. पर अहम बात ये है कि आप अपने झगड़ों को किस तरह से सुलझाते हैं और कितनी जल्दी सुलझाते हैं.

4. ये एक बेहद अहम बात है. किसी भी रिश्ते में भरोसे का होना बहुत जरूरी है. अगर आप अपने पार्टनर से अपने दिल के सारे राज साझा कर सकते हैं तो इसका मतलब है कि आप एक हेल्दी रिलेशन में हैं.

5. रिश्ता जितना सच्चा हो उतना ही अच्छा होता है. ऐसे रिश्तों की उम्र बहुत कम होती है जो दिखावे की नींव पर बनते हैं

No comments:

Powered by Blogger.