Header Ads

दोस्ती की है तो निभाएं भी, हैल्दी फ्रैंडशिप निभाने के ये हैं टिप्स


जब हम जन्म लेते हैं तो लगभग सभी रिश्ते भी साथ में लेकर आते हैं। मसलन, मां-बाप, भाई-बहन, चाचा-चाची जैसे तमाम और रिश्ते भी जन्म के साथ ही शुरू हो जाते हैं। लेकिन दो ही रिश्ते एेसे होते हैं जिन्हें हम अपने जिंदगी में अपनी ओर से बनाते हैं। पहला, पत्नी और दूसरा दोस्त। सभी रिश्तों की तरह ये रिश्ता भी अटूट, अपनापन और तमाम उतार-चढ़ाव का साक्षी बनता है। लेकिन दोस्त का रिश्ता इन सब से अलग होता है। तमाम परिभाषाओं से परे, उम्मीदों के पार होती है दोस्ती। लेकिन एक अच्छी दोस्ती को निभाने के लिए हमें उतना ही समर्पण करना होता है जितना सामने वाला हमारे लिए कर रहा है। इसके लिए आपको कुछ कदम अपनी तरफ से भी उठाने होंगे।

दोस्त है सेहत का भी साथी:अच्छा दोस्त आपकी सेहत की तरह होता है क्योंकि दोस्त आपको तब हंसाता है जब आप दुखी हों, आप खाने के लिए मना कर रहे हों लेकिन दोस्त को पता है कि आप भूखे हैं और ना-नुकुर के बाद खाएंगे ही। अच्छा दोस्त आपको हमेशा खुश रखता है और इसका असर आपकी सेहत पर भी पॉजिटिव होता है।

दोस्त को टाइम दें:अपने दोस्त को रोजाना थोड़ा वक्त हमें जरूर देना चाहिए। क्योंकि जब दुनिया की सारी उम्मीदें हमारे लिए खत्म हो जाती हैं तो दोस्त ही किरण के रूप में दिखाई देते हैं और वो साथ भी देते हैं।

नहीं होने दें विश्वास में कमी:दोस्त एक-दूसरे से अपनी सारी परेशानियां शेयर करते हैं जोकि ये आपसी विश्वास पर काफी हद तक टिकी होती हैं। इसलिए कभी इस विश्वास में कमी नहीं आनी देनी चाहिए। इससे एक-दूसरे के लिए सम्मान भी बराबर बना रहता है और आपसी विश्वास भी। हमें एक दोस्त की बातें दूसरे दोस्त को बताने से परहेज ही करना चाहिए।

करें मदद:जरूरत पड़ने पर हमें अपने दोस्त की हरसंभव मदद करनी ही चाहिए क्योंकि आपको ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि वो आपके पास एेसे वक्त में मदद मांगने आया है जब दुनिया के सारे दरवाजे उसके लिए बंद हो चुके होंगे। इसलिए किसी भी दोस्त को उसकी मदद के लिए सीधे तौर पर तो कभी इंकार भी नहीं करना चाहिए। जितना संभव हो उसे सच बता देना चाहिए कि आप उसकी मदद कर भी सकते हैं या नहीं।

No comments:

Powered by Blogger.