Header Ads

बच्चे अपने मां-बाप से क्यों नहीं कह पाते ये 7 बातें?


बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो वह समझते हैं कि अब उनकी भी पर्सनल लाइफ है। वह अपनी जिंदगी खुद के हिसाब से बिताना चाहते हैं लेकिन कई बार उन्हें एहसास होता है कि आज मुझे अपने दिल की बात मम्मी-पापा से जरूर करनी चाहिए। जो भी मेरे करियर, पढ़ाई या फ्यूचर के बारे में प्लैनिंग है मां-बाप दोनो को पता होनी चाहिए पर  पास होते हुए भी उनसे कुछ बोल नहीं पाते। तो आइए जानते हैं उन बातों के बारे में जो बच्चे कहना तो चाहते हैं माता-पिता से, पर कभी कह नहीं पाते हैं-

1.आप ही हैं मेरी लाइफ

लड़का हो या लड़की आपने पेरेंटस को यह बात कहने से झिझकते हैं कि मैं आपसे बहुत प्यार करते है मम्मी-पापा आपसे ही हमारी जिंदगी है।हम आपको बहुत प्यार करते है।

2.काम छोड़कर आराम करो

जब पापा अधेड़ उम्र में सारा दिन काम करने के बाद थके हारे घर वापिस आते हैं तो बच्चों के मन से यही आवाज निकलती है कि पापा अब आप आराम करो। पर हम बोल नहीं पाते हैं क्योंकि जब यह बोलने का वक़्त होता है तब हम खुद जिंदगी में कहीं स्टैंड नहीं करते हैं।

3.रिलेशनशिप

लड़का हो या लड़की कोई भी बच्चा इस बात को अपने पापा के साथ शेयर करने से कतराता है कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में है।

5.मैं गर्लफ्रैंड या बॉयफ्रेंड के साथ हूं

घर टाइम पर वापिस न आने पर जब फोन पर मम्मी की सवाल होता है कि कहा हो तो आप जवाब नही दे पाते कि आप दोस्तो का साथ नही बल्कि गर्लफ्रैंड का साथ हैं।

6.कॉलेज बंक

कोई भी अपने पेेरेंटस से यह बात कहने की हिम्मत नही जुटा पाता की वो आज कॉलेज नही गए है।

7.अब और पढ़ना नही चाहता

आपके पापा का सपना है कि आप पढ़ लिख कर कबिल बनो हालाकि आपके माक्स भी अच्छे है लेकिन आप पढ़ना नही बिजनेस करना चाहते हैं। इस बात का जिक्र भी घर पर नही करना चाहते

No comments:

Powered by Blogger.