Header Ads

लड़कें अपनी प्रेमिका का पीरियड्स में ऐसे रखे ख्याल





पीरियड्स एक ऐसी प्रॉब्लम होती हैं, जो केवल लड़कियों को ही महसूस होती हैं और लड़कों को इसका ज़रा सा भी अंदाजा नहीं होता. ऐसे आपको अपनी प्रेमिका का विशेष ख्याल रखना होता है नहीं तो आपका जीना मुश्‍किल हो सकता है.

- हो सकता है कि वह इन दिनों आपसे छोटी छोटी बातों पर झगड़ा या बहस करे. बस आपको इतना समझना है कि यह एक छोटा सा पड़ाव है, जो केवल पांच दिनों तक रहेगा और फिर पल भर में गुजर जाएगा.

- जब वह आपसे अपनी समस्‍या के बारे में बातें करे, तो उसे सुनिये और समझने की कोशिश कीजिये कि उसे कैसा फील हो रहा होगा. ऐसा करने से उसे अच्‍छा लगेगा.

- घर के कामों में उसका हाथ बटाएं जैसे, कपड़े धोना, बरतन या फिर कुछ घरेलू काम को करें. इंतजार ना करें कि वह आपसे कहेगी और तब आप बिस्‍तर से उठेंगे. साथ ही उसे किसी काम को करने के लिये फोर्स ना करें और ये भी ना बोलें कि तुमने ये काम क्‍यूं नहीं किया.

- उसे यह कह कर ना चिढ़ाएं कि उसको पीरियड्स हो रहें हैं इसलिये उसका मूड खराब होने की वजह से वह बुरा बोल रही है. इससे वह शर्म महसूस करेगी और उसे तनाव भी होगा, जिससे आप दोनों के बीच में लड़ाई हो सकती है.

- उस दिनों वह आपसे जो कुछ भी बोले, उसे दिल पर ना लें. हो सकता है कि वह उस समय बहुत बुरी बन जाती हो, लेकिन अगर आप उसके साथ धैर्य बनाए रखेंगे तो, वह आपको और प्‍यार तथा सम्‍मान देगी.

- पीरियड्स की वजह से उसका पहले से ही मूड खराब है और ऊपर से आप उससे और गुस्‍सा दिलाएंगे तो, ना ही आप चैन से जी पाएंगे और ना ही वो.

- पीरियड्स के बारे में गंदे जोक्‍स बनाना, औरों से अपनी पार्टनर, उसके दोस्‍त या फिर खुद आपके दोस्‍तों के सामने सुनाना कोई अच्‍छी बात नहीं है. उसकी इस कंडीशन पर हंसना और जोक क्रैक करना कोई अच्‍छी बात नहीं है. इससे वह और पागल हो जाएगी और आपका जीना मुश्‍किल हो जाएगा

No comments:

Powered by Blogger.